07 मार्च 2024 राम कृष्ण द्वारिका महाविद्यालय, पटना में सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | कार्यशाला का विषय भारतीय इतिहास, विरासत तथा संस्कृति | गणतंत्र दिवस समरोह 2024 दिनांक 29/11/2023 को राम कृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में संस्कृत विभाग, करियर काउन्सलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आइ क्यू ए सी के तत्वाधान में ‘मीडिया/ इनफॉरमेशन लिटरेसी’ विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता “गूगल न्यूज़ इनीशिएटिव एंड फैक्टशाला” की मीडिया एजुकेटर एवं ट्रेनर मिनती चकलांविस रहीं। उन्होंने आधुनिक शिक्षा में सूचना एवं सूचना तंत्र की भागीदारी बताई, दुष्प्रचार और झूठी खबरों से छात्रों को बचने की सलाह दी। स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2023 रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय, पटना के संस्कृत विभाग एवं समाजशास्त्र विभाग द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ के उपलक्ष्य में लायन्स उर्मिला वृद्धाश्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 40 छात्र– छात्राओं को लायंस– उर्मिला वृद्धाश्रम, अक्षत सेवा सदन, यारपुर पटना ले जाया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रगण वृद्धों से प्रत्यक्ष संपर्क के द्वारा उनके वहाँ पहुंचने के कारण, घरों में उनके साथ होने वाले व्यवहार ,उनके परिवारों एवं समाज से उनकी अपेक्षाओं, वृद्धाश्रम में मिलने वाली सुविधाओं या अभावों के विषय में उनके विचारों को जान पाए। यह परिभ्रमण कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों का विकास करने में सफल होगा तथा आधुनिक समाज के छात्रगण अपने पारिवारिक धरोहरों के प्रति अपने दायित्वों को जान पाएंगे। 19 अगस्त 2023 को रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में सांस्कृतिक कोषांग के तत्वावधान में श्रावणी महोत्सव का आयोजन किया गया। 07-Aug-2023 : रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में फ्रेंडशिप बैंड की प्रतियोगता का आयोजन किया गया | रेड रिबन युवा महोत्सव - 2023 राम कृष्णा द्वारिका महाविद्यालय में योगा दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया | 5 जून, 2023 को राम कृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया | 26-04-2023 को रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में सेहत केंद्र का उदघाटन किया गया | रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में सांस्कृतिक कोषांग एवं आइ.क्यू.ए.सी के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विवेकानंद के जीवन एवं विचारों पर आधारित एक वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया गया तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ । रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में पतंग महोत्सव एवं चूड़ा दही भोज आयोजित किया गया । 12-sept-2023 : राम कृष्णा द्वारिका कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट एंड एन्टेर्प्रेनेशिप सेल के द्वारा कौशल विकाश सप्ताह का आयोजन हुआ | Republic Day Celebration 2023 आज दिनांक 10/12/2022 को रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में सांस्कृतिक कोषांग, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आई. क्यू. ए. सी. के तत्वाधान में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। Induction Meet of All Vocational Courses on 29-09-2022 महाविद्यालय पत्रिका लोकार्पण समारोह | आज दिनांक 14.05.2022 को रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में 11:00 बजे पूर्वाह्न से बीसीए पार्ट -1, सत्र 2021- 22 का फ्रेशर्स डे एवं पार्ट - 3 के फेयरवेल का आयोजन छात्र- छात्राओं के द्वारा आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. इंद्रजीत प्रसाद रॉय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कुलानुशासक डॉ अरविंद कुमार, उपकुलानुशासक डॉक्टर के बी प्रसाद, बीबीएम समन्वयक डॉ ए.के. शर्मा, B.Sc ( IT) समन्वयक प्रो.ए पी सिंह, वित्तेक्षक ( आय) डॉ.उमेश प्रसाद सिंह एवं वित्तेक्षक ( व्यय) डॉ. शेखर कुमार जयसवाल एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। बीसीए समन्वयक डॉ. प्रधान दुर्गा शंकर प्रसाद के द्वारा सभी आगंतुक एवं शिक्षकों का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में प्रथम वर्ष के छात्रों को महाविद्यालय नियमों, कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया तथा तृतीय वर्ष के छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बीसीए छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा बीसीए शिक्षकों के द्वारा मिस्टर फ्रेशर साहिल कुमार एवं मिस फ्रेशर रागिनी तथा मिस्टर फेयरवेल शुभम कुमार एवं मिस फेयरवेल उमा भारती का चुनाव किया गया जिन्हें प्रधानाचार्य एवं बीसीए समन्वयक के द्वारा सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में बीसीए शिक्षक आदित्य सुमन, अनुराधा पटेल, अविनाश कुमार एवं अभिषेक कुमार के द्वारा भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन बीसीए विभागाध्यक्ष आदित्य सुमन के द्वारा किया गया। मंच संचालन कृतिका, शांभवी, विष्णु एवं अमन के द्वारा किया गया।
आज दिनांक 6 मई 2022 को रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में एनएसएस एवं आइक्यूएसी के तत्वावधान में श्री साईं लायंस नेत्रालय द्वारा एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. इंद्रजीत प्रसाद रॉय ने मानव शरीर में आंखों की महत्ता और उसके उचित रखरखाव पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर साईं इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिटी ऑपथोमोलॉजी के निदेशक श्री रामनाथ राजेश ने इस इंस्टीट्यूट में प्लेसमेंट के लिए विभिन्न संभावनाओं से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। श्री साईं लायंस नेत्रालय की अनुराधा कुमारी, लकी कुमारी, पंकज दास, संजीव कुमार और विशाल कुमार के द्वारा लगभग 75 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की मुफ्त जांच की गई। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कोषांग की समन्वयक डॉ.शैलजा सिन्हा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सुश्री स्मिता वैदेही ने किया। साथ ही इस कार्यक्रम में "बंधन स्किल डेवलपमेंट सेंटर" की शिल्पा बाजोरिया, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार ने भी छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट के लिए विभिन्न संभावनाओं के विषय में बताया जिसका लाभ अनेक छात्र-छात्राओं ने लिया। इस अवसर पर शिक्षकों में डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. इकराम अली रशीद, डॉ. इंदिरा झा, डॉ.कुंज बिहारी प्रसाद, डॉ. सरिता कुमारी, डॉ. आशीष कुमार डॉ.अरुण कुमार शर्मा, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. जया दीक्षित, सुबोध चौधरी उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं में संजीव, सौरव, आयुष, आशीष, धीरज, स्वरूप, तनय, राजनंदन, वंदना, अलीशा आदि की भागीदारी उत्साहवर्धक रही।
आज दिनांक 11 मई 2022 को रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में 29वीं बिहार बटालियन एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी (कमांडिंग ऑफिसर) कर्नल देवेंद्र सिंह शेखावत ने 06/ 29 एनसीसी यूनिट का निरीक्षण किया। महाविद्यालय यूनिट के निरीक्षण में सूबेदार मेजर जे.पी सिंह और बटालियन हवलदार मेजर अनुज कुमार भी शामिल रहे। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. इंद्रजीत प्रसाद रॉय निरीक्षण दल के साथ रहे और महाविद्यालय के भूमि दाता स्वर्गीय शिव नारायण राय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही महाविद्यालय के सभी विभागों एवं संकायों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी डॉ. आशिष कुमार के निर्देशन में कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर और सलामी परेड किया । इसके पश्चात् एनसीसी कक्ष एवं अध्ययन कक्ष का निरीक्षण कर सभी कैडेट्स से मुलाकात की। इस क्रम में अगस्त में ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी जो ओ.टी.ए. काम्टी, नागपुर में होगा, उसके लिए एनसीसी ऑफिसर द्वारा स्वीकृति पत्र सौंपा गया। इस आयोजन में महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ अरविंद कुमार, डॉ. शैलजा सिन्हा, डॉ. इंदिरा झा, निधि सिन्हा, डॉ. सरिता कुमारी, डॉ निर्मला कुमारी, सुश्री स्मिता वैदेही आदि तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों में संजय कुमार, बबलू कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
आज दिनांक 22 अप्रैल 2022 को राम कृष्ण द्वारिका महाविद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एनएसएस एवं एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. इंद्रजीत प्रसाद रॉय ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर कॉलोनी मोड, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र खेल परिसर से होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में वापस आया। इस अवसर पर "जल जीवन हरियाली" के तहत पौधारोपण का कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक कोषांग के विद्यार्थियों द्वारा गीत एवं रैप के माध्यम से पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सुश्री स्मिता वैदेही, एनसीसी पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार, सांस्कृतिक कोषांग की समन्वयक डॉ.शैलजा सिन्हा, सह समन्वयक डॉ. सरिता कुमारी एवं निधि सिन्हा की प्रशंसनीय भूमिका रही। इस अवसर पर डॉ अरविंद कुमार, डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ प्रधान दुर्गाशंकर, डॉ. शेखर जयसवाल, डॉ. इंदिरा झा, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ. कुंज बिहारी प्रसाद, प्रो. इकराम अली रशीद, डॉ राम लगन प्रसाद, डॉ. अरुण कुमार शर्मा, डॉ उमेश प्रसाद सिंह, डॉ. विश्व मोहन कुमार, डॉ. रामनंदन प्रसाद, डॉ.अमर कुमार, डॉ. सुबोध चौधरी, डॉ रवि रंजन उपस्थित रहे। विद्यार्थियों में आयुष, आशीष, ऋषभ राज, आयुष पांडे, कृतिका मोहन, विवेक, राजनंदन, बब्बन, अदिति, धीरज, शांभवी, प्रशांत भारती, सौरभ एवं शिवम की भूमिका सराहनीय रही।
Copyright © 2009 Ram Krishna Dwarika College, Patna.
Designed by : JP Web | Site Admin | Site Visited :